sona kab sasta hoga

Sona Kab Sasta Hoga: रुको, कब सस्ता होगा सोना Gold Prediction

Sona Kab Sasta Hoga: सोने की कीमतों ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है ऐसे में अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हो या सोने में निवेश करना चाहते हो तो आपके लिए अच्छी खबर आ चुकी है जल्द ही सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आ सकती है

आपको जानकारी के लिए बता दें कि रोजाना सोने और चांदी के भाव में बदलाव होता रहता है हम यहां पर रोजाना सोने और चांदी के भाव दिया करते हैं

अमेरिकी केंद्रीय बैंक (Federal Reserve Bank) फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसला और आगे महंगाई के आंकड़ों में बढ़ोतरी से Bullion Market पर दबाव देखने को मिला है पिछले 10 दिनों से लगातार सोने की कीमत में गिरावट आई है तो वही सोना कई महीनो के निचले स्तर पर पहुंच चुका है, यानी कि इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में ज्यादा तेज़ी नहीं देखने को मिली है सोना लगातार सस्ता हुआ है

सस्ता सोना और चांदी

बड़ा सवाल यह है कि आखिर आने वाले समय में सोने का भाव क्या होगा क्या सोने की कीमतों में गिरावट आएगी या सोने में तेजी देखने को मिल सकती इस को लेकर कारोबारियों का अनुमान है कि सोने की मांग में गिरावट देखने को मिली है क्योंकि सोने का भाव काफी ज्यादा हो चुका है लोग सोना कम खरीद रहे हैं निवेश के रूप में भी अब सोने की मांग कम हो चुकी है इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है इसीलिए सोना नीचे की ओर जा रहा है

सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो आज भारत में 22 कैरेट सोने का भाव नीचे दिया गया है

22 कैरेट सोने का शुद्ध भाव (22 Caret Gold)

ग्राम22K कैरेट दाम
1 ग्राम₹5,352
8 ग्राम₹42,819
10 ग्राम₹53,524
100 ग्राम₹535,242

24 कैरेट सोने का शुद्ध भाव (24 caret Gold)

ग्राम24k कैरेट दाम
1 ग्राम₹5,839
8 ग्राम₹46,712
10 ग्राम₹58,390
100 ग्राम₹583,900
Sona Kab Sasta Hoga रुको कब सस्ता होगा सोना Gold Prediction 1

कब सस्ता होगा सोना (Sona Kab Sasta Hoga)

बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है लगातार पिछले कई दिनों से सोना सस्ता हो रहा है उच्चतम स्तर से 24 कैरेट सोने के भाव में ₹10000 तक की गिरावट देखने को मिली है

Fed के फैसले से 10-ईयर बॉन्ड यील्ड और Dollar में मजबूती देखने को मिली. इससे सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव रहा. नतीजतन, घरेलू वायदा बाजार में सोना अगस्त में 1160 रुपए सस्ता हो गया. इसी तरह चांदी भी 5000 रुपए सस्ती हो गई. 

बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने की मांग कम हो रही है इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है कई कारोबारी का अनुमान है कि इस साल सोने के भाव में ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिलेगी, सोने में गिरावट आने की आशंका है हालांकि लंबे समय के लिए सोना सुरक्षित निवेश माना जाता है लंबे समय के लिए आप सोने में निवेश कर सकते हो काफी अच्छा फायदा मिलेगा

24 कैरेट सोना मत खरीदे

बाज़ार में 24 कैरेट सोने के भाव बताएं जाते है लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि 24 कैरेट शुद्ध सोने से कभी भी सोने की ज्वेलरी नहीं बनाई जाती है अगर कोई ज्वेलर्स आपको 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी बेचता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि वह आपको धोखा दे रहा है क्योंकि 24 कैरेट सोने से कभी भी ज्वेलरी नहीं बनाई जाती है 22 कैरेट 18 कैरेट और 14 कैरेट से ही सोने की ज्वेलरी बनाई जाती है

शादी के लिए सोना कब खरीदें

अगर आप भी शादी बिया के लिए सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हो तो अभी खरीदारी कर सकते हो हालांकि जानकारों का अनुमान है कि सोने की कीमत में ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं है 

बाज़ार के जानकार कहते हैं कि हमेशा सोने की खरीदारी धीरे-धीरे करनी चाहिए क्योंकि सोने और चांदी के भाव में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है वही आपको बता दिए कि कई सारे जानकार मानते हैं कि कम कैरेट में सोना खरीदना फायदेमंद है अगर आप 22 कैरेट का सोना खरीदते हो तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है वही अगर आप 14 कैरेट का सोना खरीदते हो तो आदि कीमत में आपको सोना मिल जाता है 14 कैरेट का सोना काफी मजबूत माना जाता है हीरे की ज्वेलरी में 14 कैरेट का ही इस्तेमाल किया जाता है

सस्ता सोना कैसे खरीदे (Sasta Sona)

अगर आप सस्ती कीमतों पर सोना खरीदना चाहते हो तो आपके पास कई सारे तरीके है जिसके जरिए आप सस्ते में सोना खरीद सकते हो

1. विदेश से खरीदें सोना

अगर आप भारत से आधी कीमत में सोना खरीदना चाहते हो तो आप विदेश में जाकर सोना खरीद सकते हो कई लोग मानते हैं कि Dubai में काफी सस्ता सोना मिलता है हालांकि भारत से सिर्फ ₹4000 तक सस्ता सोना मिलता है लेकिन केनेडा और अफ्रीका में सोना भारत से काफी सस्ता है,

अगर आप विदेश से सोना खरीदते हो तो आपको काफी फायदा हो सकता है हालांकि आपको यह जानकारी होना जरूरी है कि विदेश से सोना लाने पर कुछ नियम है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है

2. भारत मैं भी मिलता है सस्ता सोना

अगर आप विदेश से सोना नहीं खरीद सकते तो आप भारत के अलग राज्यों से भी सोना खरीद सकते हो आपको पता ही होगा कि भारत के अलग-अलग राज्य में सोने के भाव अलग होते हैं, भारत के सभी राज्य के सोने का भाव

3. कम कैरेट में सोना खरीदने पर होता है फायदा

कई सारे दुकानदार या ज्वेलर्स आपको सोने और चांदी से जुड़ी कई बातें नहीं बताते हैं आपको बता दें कि सोने की खरीदारी करते समय कैरेट पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है कम कैरेट में सोना सस्ते में मिलता है तो वही मेकिंग चार्ज पर भी ध्यान जरूर दें अगर ज्यादा मेकिंग चार्ज है तो वहां से सोना ना खरीदें

    Sharing is caring!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *