Gold Silver Reaction

सोने और चांदी को कभी एक साथ नहीं रखें वरना हो जाएंगे बर्बाद, ये है बड़ी वजह

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है भारत में हजारों लोग सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं हालांकि सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है और निवेश का सबसे बड़ा साथी होता है लेकिन अगर आप भी सोने चांदी को एक साथ अलमारी में रखते हो तो जल्द ही आप पूरी तरह से बर्बाद हो जाओगे, 

सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, अक्सर देखा गया है कि महिलाएं सोने और चांदी के गहनों को एक साथ ही अलमारी में या लॉकर में रखती है, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है,

सोने-चांदी को भारत में परंपरागत निवेश माना जाता है, इसलिए लोग इसका खास ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सोने-चांदी के गहने एकसाथ रखने के क्या नुकसान है, दरअसल चांदी एक ऐसी धातू है जिसकी सतह की चमक समय के साथ कम होती जाती है, चांदी को एक रिएक्टिव मेटल है जो किसी दूसरे मेटल के सपर्क में आने से रिएक्ट करता है, वही सोना एक नॉन रिएक्टिव मेटल है,

 जब इन दोनों धातुओं को एक साथ रखा जाता है, तो एक लंबे समय के बाद चांदी रिएक्ट करने लगता है, इसमें से टर्निश मैटेरियल धीरे धीरे निकल कर सोने पर लगना शुरू हो जाता है, अगर आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि लंबे समय तक सोने-चांदी को एक साथ रखने पर चांदी का रंग फीका पड़ने लगता है,

Dhanteras 2023 Gold buying Tips

दरअसल इसकी वजह से ये  मेटल अपना टर्निश छोड़कर साथ रखे मैटेरियल में चिपकने लगता है, आपने शायद देखा होगा कि लंबे समय में चांदी के गहनों पर हल्की परत दिखनी शुरू हो जाती है, अगर आपके गहनों के साथ भी ऐसा हो रहा है, तो समझ जाइए कि दोनो मेटल में रिएक्शन होना शुरू हो गया है,

जब सोने और चांदी को लंबे समय तक एक साथ रखा जाता है तो रिएक्शन की वजह से आपके गहनों का रंग फीका पड़ने लगता है, इस तरह के डैमेज से आपके गहने खराब हो सकते है, और जब इसे बाजार में बेचने जाएंगे तो आपको दिक्कत आएगी, क्योंकि कोई भी दुकानदार गहनों की शुद्धता चेक करने के बाद ही इसे लेता है,

वहीं अगर आप इसे लोन पर भी देना चाहेंगे तो लोन कंपनी आपको मना कर सकती है, क्यूंकि गोल्ड लोन कंपनियां सोने-चांदी की पूरी तरह जांच करने पर ही आपको लोन देती हैं,

अगर आपको इस नुकसान से बचना है तो आपको कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए, अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है और मजबूरी में आपको दोनों को साथ रखना है, तो आप इसे किसी कपड़े या पैकेट में लपेट कर रखें ताकि दोनों मेटल एक दूसरे के डायरेक्ट संपर्क में न आ सके, ऐसा करने से चांदी आपके सोने पर रिएक्ट नहीं कर पाएगा और आप नुकसान से बच जाएंगे,