Gold rate today in bhutan

Dubai से भी आधी कीमत में मिलेगा सोना Bhutan Gold Rate Today in India

Bhutan Gold Rate Today in India – अगर सस्ता सोना खरीदना है, तो भूटान चले जाओ, आजकल इस बात की खूब चर्चा हो रही है, हर कोई ये पूछ रहा है कि क्या सच में भूटान में सस्ता सोना मिल रहा है,

दरअसल, इस सवाल के उठने की कई वजहे हैं, इसमें सबसे बड़ी वजह ये है कि भारतीयों के लिए सोना सेविंग यानी बचत की तरह होता है, लोग अपनी गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल सोने के जेवरात बनवाने में करते हैं, जाहिर है अब अगर लोगों को कहीं सस्ता सोना मिलेगा, तो वो जरूर इसका फायदा उठाना चाहेंगे,

अगर आप आपके शहर के सोने के भाव को जानना चाहते हो तो हमारे Whatsapp Channel से जुड़ जाए

भारत अपनी सोने की जरूरतों का 90 फीसदी हिस्सा आयात के जरिए पूरा करता है, 2022 में ही अकेले 706 टन सोना विदेश से आयात किया गया, सोने की खरीददारी के लिए भारत ने 2022 में 36 अरब डॉलर खर्च किए,

इन सभी बातो से पता चलता है की भारतीयों के बीच सोने का कितना ज्यादा क्रेज है, आइए अब जरा जानते हैं कि क्या सच में भूटान में सस्ता सोना मिल रहा है और इस हिमालयी देश में सस्ता सोने मिलने की वजह क्या है?

भूटान में सस्ता सोना मिलने की बात पूरी तरह से सच है, इसे समझने के लिए आपको कुछ समय पीछे जाना होगा, भूटान ने ऐलान किया था की देश में अब टैक्स-फ्री सोना बेचा जाएगा, इसका फायदा भारतीय समेत बाकी मुल्कों के पर्यटकों को भी मिलता है, यही वजह है कि अब तक जो भारतीय सस्ता सोना खरीदने के लिए दुबई का रुख करते थे, वो अब भूटान की फ्लाइट पकड़ रहे हैं,

Bhutan Gold Rate Today in India

अब सवाल ये है की भूटान से आखिर कितना सस्ता सोना मिलता है, सस्ते सोने के गणित समझने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय और भूटानी मुद्रा की वैल्यू समझने की जरूरत है, भारतीय रुपये और भूटानी नगुल्टम की वैल्यू एक बराबर है,

यानी एक रुपया एक भूटानी नगुल्टम के समान है, मान लीजिए की भूटान में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 40,000 रुपये है, जबकि भारत में ये 57,000 रुपये है, इस तरह भारत और भूटान में सोने की कीमत में 17 हजार रुपये का अंतर है, यानी की भूटान में तो दुबई से भी सस्ता सोना मिलता है

ऐसे में अगर आप भी भूटान घूमने और फिर वहां से सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि आखिर कितना सोना भूटान से आप भारत ला सकते हैं,

दरअसल, ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टेक्स एंड कस्टम’ के नियम के मुताबिक, एक भारतीय पुरुष 50,000 रुपये मूल्य का सोना और एक भारतीय महिला 1 लाख रुपये मूल्य का सोना टैक्स-फ्री भारत में ला सकता है, भले ही फिर वह किसी भी देश से इसकी खरीददारी करे,